रांची, जून 18 -- रातू, प्रतिनिधि। रातू तथा आसपास के क्षेत्रों में पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। प्रतिदिन लगनेवाले सब्जी के बाजार में खरीदार और सब्जी विक्रेता नहीं दिखे। सड़कों पर आवागमन कम रहा। क्षेत्र में कई जगहों पर अखबार का वितरण भी नहीं हो पाया। रानी बगीचा रोड नंबर दो, आनंदमयीनगर, पटेल चौक, इतवार बाजार, चटकपुर, गोविंदनगर, तिलता, गणपति विहार, संजय कॉलोनी, आमटांड़, हुरहुरी की सड़कों में पानी भरने से लोग घरों से निकल नहीं पा रहे हैं। रोड नंबर दो निवासी रंजेश कुमार ने बताया कि सड़क में पंचायत प्रतिनिधि की लापरवाही के कारण दो फीट से ज्यादा पानी भर गया है। इससे सड़क का पता नहीं चल पा रहा है। बुधवार को एक महिला स्कूटी से अपने बच्चे के साथ सड़क पर चल रही थी कि अचानक स्कूटी बंद हो गई और महिला अपने बच्चे के साथ पा...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.