गंगापार, जून 20 -- पहली और हल्की बरसात में राजापुर भंजनपुर, भारतगंज गुड़गवां आदि गड्ढा युक्त मार्गों पर बरसाती पानी और कीचड़ भर जाने से राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बारह साल पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत करोड़ों के लागत से बनी भारतगंज बिहसड़ा और राजापुर भंजनपुर मार्ग की मरम्मत कई वर्षों से न होने से पूरी सड़क गड्ढा युक्त और बेहद खस्ताहाल हो गई है। इस मार्ग पर आधा दर्जन क्रेशर प्लांट के बड़े लोड डंफर और ट्रकों का अनवरत आवागमन होता है। इसके अलावा गुड़गवां, राम धन का पूरा, फचकरा, भौंसरा नरोत्तम, सकरी, धरवासपुर, भंजनपुर, पयागपुर रमगढ़वा, पटेहरा, चितौली, मछहां आदि गांवों के ग्रामीणों का आवागमन होने के साथ ही इस मार्ग विंध्याचल, मिर्जापुर जाने वाले तमाम लोग बिहसड़ा होते ही निकलते हैं। इसी मार्ग पर पड़ने वाले मालती देवी बालि...