निज संवाददाता, जून 18 -- बिहार के गयाजी शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस सीजन की पहली तेज बारिश में जलजमाव हो गया। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई। मंगलवार की देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण अस्पताल के ओपीडी रजिस्ट्रेशन के सामने पानी ही पानी नजर आने लगा। बुधवार सुबह इस पानी में ही लोग खड़े होकर रजिस्ट्रेशन कराते नजर आए। इसके अलावा फिजियोथेरेपी एवं ईएनटी विभाग में भी पानी घुस गया। यहां आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं ईएनटी वार्ड में मरीजों के बेड के नीचे पानी ही पानी दिख रहा है। इस दौरान पानी को हटाने के लिए सफाईकर्मी सफाई करते नजर आये। मरीजों ने कहा कि देर रात तेज बारिश के बाद वार्ड में धीरे-धीरे पानी बढ़ने लगा और बेड के नीचे पानी भर गया।स्किन ओपीडी और आई ओटी के बाहर भी पानी भरा अस्पताल में स...