सिद्धार्थ, जून 24 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम शोहरतगढ़ क्षेत्र के धनौरा मुस्तकहम स्थित एसएसबी कैंप के पास बनी नई सड़क पहली ही बारिश में दरक गई है। राप्ती मुख्य नहर पुल के दोनों ओर करीब 90 मीटर लंबी यह सड़क सरयू नहर खंड बांसी द्वारा तीन माह पूर्व ही बनवाई गई थी। मानसून की पहली बारिश ने सड़क की गुणवत्ता की पोल खोल दी। सड़क कई जगहों पर दरक गई है। इससे आसपास के लोगों में रोष है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके का जायजा लेने पहुंचे विधायक विनय वर्मा ने निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया निर्माण का मामला है। उन्होंने इसे भ्रष्टाचार की उपज बताते हुए संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र पासवान से फोन पर बात कर सड़क की तत्काल मरम्मत कराने और पूरे प्रकरण की उच...