गंगापार, जून 18 -- बरौत, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में सड़कों की हाल बेहाल हैं। आए दिन राहगीर गिरकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। बरौत से बिठौली तक जाने वाली सड़क की हालत हालात दयनीय है। लोगों ने कई बार इसकी शिकायत जिम्मेदारों से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। राहगीरों ने बताया कि इन रास्तों से यदि दो बार भी आना जाना हो जाए तो राहगीर गिरकर दुर्घटना के शिकार हो जाएंगे। बताया गया कि इमामगंज बाजार में जहां हर वर्ष घुटनों के ऊपर तक पानी लगता था वहां कुछ दूरी तक इंटरलॉकिंग तो करा दिया गया है, मगर जल निकासी न होने के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। मंगलवार की भोर पहली बारिश में ही सड़क तालाब का रूप ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...