कानपुर, जून 20 -- कानपुर दक्षिण। मानसून की पहली झमाझम बारिश ने दक्षिण इलाके को जलमग्न कर दिया। बारिश से पहले कई पार्षद नालों की ठीक ढंग से सफाई न होने की शिकायत करते रहे, हालांकि कोई सुनवाई नहीं हुई। पहली बारिश ने उनके आरोपों को सही साबित कर दिया। बारिश में नाले और नहर उफनाए गए। गुरुवार शाम से शुरु हुई बारिश देर तक जारी रही, जिसके बाद दक्षिण को शहर से जोड़ने वाले तीन मार्गों में दो की स्थिति बेहद गंभीर हो गई। जूही खलवा पुल लबालब होने से यातायात ठप हो गया, वहीं गोविंदपुरी पुल से नीचे उतरते ही चावला चौराहे से लेकर नंदलाल चौराहे से चारों ओर जाने वाले रास्तों में घुटनों तक पानी भर गया। वहीं, सीटीआई नहर भी उफना गई। वार्ड 92 के पार्षद अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि आरबीआई नाले को साफ न किए जाने की शिकायत की थी, दो दिन पहले एक्सईएन राजेश व एई योगेंद...