बगहा, जून 17 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। सोमवार की दोपहर अचानक से सीजन की पहली बारिश ने जहां लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत दी। वहीं चनपटिया नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में जल निकासी की पोल खोल दी। नगर के वार्ड संख्या-7 में भोला बाबू चौक से चिरान चौक तक की सड़क एवं कई गलियां तालाब बन गई। जलनिकासी की उचित प्रबंध नहीं होने से बिना स्लैब वाली बड़ी नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगा। पानी में ही वाहन रेंगते रहें। मानसून की महज 45 मिनट की बारिश से ही कई गलियां लबालब भर गयीं। स्थानीय वीरेंद्र प्रसाद, आशीष कुमार, मुन्ना पासवान, हरिओम कुमार, राहत हुसैन, रौशन कुमार, तारिक अनवर, नीरज कुमार, दानिश आदि ने बताया कि इस तरह की तस्वीर अक्सर सामने आती रहती है। सूबे के हो रहे विकास के दौर में जब चनपटिया नगर का फिलहाल यह हाल है तो आगे भगवान ही मा...