बिहारशरीफ, जून 21 -- पहली बारिश में ही एसडीपीओ आवास और डीसीओ कार्यालय झील में तब्दील घुटने भर पानी से होकर आना पड़ रहा अधिकारी व कर्मियों को एसडीपीओ ने कहा, जल्द जलजमाव से नहीं मिली निजात तो तलाशनी होगी दूसरी जगह फोटो 21 शेखपुरा 03 - शेखपुरा के एसडीपीओ आवास में भरा बारिश का पानी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसून की पहली बारिश में ही शेखपुरा नगर परिषद की पोल खुल गयी है। हाल यह है कि पिछले तीन दिनों से एसडीपीओ आवास और जिला सहकारिता कार्यालय पूरी तरह से झील में तब्दील हो गये हैं। नाला का बदबूदार पानी के कारण काफी दुर्गंध निकल रही है। घुटने भर पानी में प्रवेश कर काम करने वाले अधिकारियों व कर्मियों को आना-जाना पड़ रहा है। ऐसा नहीं है कि नगर परिषद को इसकी सूचना नहीं दी गई है। लेकिन, नगर परिषद के अधिकारी व कर्मी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। एसड...