कानपुर, जून 20 -- कानपुर। पहली बारिश में हुए फॉल्टों से कनपुरिये रात भर खूब परेशान रहे। गुरुवार शाम को 33 केवीए और 11 केवीए की 42 हाईटेंशन लाइनों से बिजली बाधित हो गई। तारों पर पेड़ों की डालें गिरने, भूमिगत फॉल्ट होने और इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने की समस्या सबसे ज्यादा रही। रात 10 से साढ़े 12 बजे तक फॉल्ट दुरुस्त हुए लेकिन 17 फीडरों से बिजली आपूर्ति बाधित रही। कई इलाकों में आपूर्ति शुक्रवार दोपहर और शाम को बहाल हो सकी। इसके अलावा एलटी लाइन और लोकल फॉल्ट से लोग परेशान हुए। करीब चार लाख की आबादी ने गुरुवार रात बिना बिजली के गुजारी। रात भर टोलफ्री नंबर 18001801912 पर लोग कॉल करते रहे लेकिन नंबर व्यस्त बताता रहा। कभी कनेक्ट नहीं हुआ और उठा भी तो बस यही जवाब मिला कि काम चल रहा है, जल्द बिजली आ जाएगी। केस्को के मुताबिक, हेल्पलाइन पर 3210 शिकायते...