कोडरमा, जून 17 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया शहर के गांधी स्कूल रोड स्थित वार्ड 25 के पटेल नगर में एक सप्ताह पूर्व बनी पीसीसी सड़क पहली बारिश में क्षतिग्रस्त हो गयी। सड़क निर्माण के दौरान भरे गये डस्ट का कटाव बारिश में हो जाने से कई जगहों पर सड़क नीचे से खंडहर जैसा हो गया है और बिना सपोर्ट के सड़क कभी भी टूट सकती है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को विरोध जताया। लोगों का कहना है कि उक्त सड़क 27 लाख से बनायी गई है। लोगों का आरोप है कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में अनियमितता बरती गई है। कहीं सड़क की मोटाई तीन ईंच तो कहीं चार से पांच ईंच है। सड़क निर्माण को लेकर कहीं शिलान्यास का बोर्ड भी नहीं लगा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क के नीचे से मिट्टी के कटाव हो जाने से कई जगह डेंजर प्वाइंट बन गए हैं। चारपहिया वाहनों क...