चतरा, जुलाई 13 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। पहली बारिश में ही सड़क निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है। सह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया गया है। सड़क की लंबाई 5.4 किलोमीटर है। शुरुआत में सड़क तीन करोड़ छप्पन लाख की राशि से बनाई जा रही थी। सड़क का कार्य पूर्ण होने के महज कुछ सप्ताह के बाद ही सड़क टूटने लगी। इससे सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रहा है। सड़क बेलखोरी पंचायत भवन के समीप टूट गया। इस संबंध में जेईई राजेश कुमार ने बताया कि सड़क अगर टूट गया है तो मरम्मत करवा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...