देवरिया, जून 16 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। मानसून के लिए तरस रहे लोगों ने सोमवार को राहत की सांस ली। अचानक सुबह लगभग छह बजे मूसलधार बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली और किसानों के चेहरे चमक गए। वहीं सही तरीके से नालियों की सफाई न होने से पानी ओवर फ्लो होकर सड़क आ गया, लिहाजा सड़कें तालाब में तब्दील हो गई थी। पानी मे डूबी सड़कें नगर पालिका के जलनिकासी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही थी। झूमकर एक घंटे हुई बारिश के पानी से नगर में चारों तरफ जल भराव की स्थिति हो गई। हनुमान मंदिर से छोटा पुल तक सड़क तलाब बन गई।नाली का पानी ओवर फ्लो कर सड़क पर आ गया। रेलवे तिराहा से लाजपत भवन तक कि सड़क भी एक से डेढ़ फिट तक पानी भरा था। रेलवे स्टेशन रोड भी तालाब नजर आया।जलजमाव से स्थिति नारकीय हो गई। पानी खत्म होने के बाद दोपहर तक लोग पानी के साथ निकली सिल्ट...