रांची, जून 18 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। मंगलवार की रात से हो रही बारिश से पर्यटन स्थल गुलजार हो रहे हैं। गेतलसूद और हुंडरू फॉल के बीच स्थित स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने से हुंडरू फॉल पूरे शबाब पर है। गर्मी में फॉल से गिरनेवाली पानी की एक पतली धार अब झरना में तब्दील हो गई। गर्मी में शांत रहने के बाद झरना से गिरते पानी के तेज गर्जन की आवाज फॉल की भव्यता का एहसास कराती है। हालांकि बारिश के बावजूद लगभग 400 पर्यटक हुंडरू फॉल पहुंचे थे। झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि बारिश कम होने के बाद पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। स्थानीय दुकानदारों की चेहरे पर खुशी है। इधर, जोन्हा फॉल में भी राढ़ू नदी का जलस्तर बढ़ने से फॉल का सौंदर्य देखते बन रहा है। जोन्हा फॉल पूरे उफान पर है। पर्यटनकर्मी हरेंद्र महतो ने बताया कि फॉल म...