बाराबंकी, अगस्त 14 -- देवा शरीफ। देवा में करीब सात आठ महीने पूर्व घटिया सामग्री से बनाई गई डामर रोड पहली बरसात में ही जगह-जगह चिटक गई है और रोड किनारे पटाई गई पटरी की मिट्टी बह गई है। जिससे सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इसको लेकर नगरवासियों में विभागीय अफसरों के खिलाफ बेहद गुस्सा है। देवा विकास खंड के ग्राम पंचायत मामापुर से कुर्सी नहर पुल तक चौडीकरण के तहत करीब सात आठ महीने पहले डामर रोड और रोडसाइड मिट्टी से पटरी पटाई गई थी। आरोप है कि मानक के अनुसार रोड पटरी न बनाए जाने के कारण पहली बारिश में ही रोड चिटक गई है और पटरी की मिट्टी बह गई है। जगह जगह से सड़क धंसने लगी है। रोड किनारे ईट की बॉक्सिंग न लगाए जाने के कारण रोड किनारे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। विभागीय अधिकारियों की कमीशनखोरी का सबब बनी सड़क इस समय दुर्घटना की सबब बनी हुई है। अगर...