बाराबंकी, अगस्त 21 -- देवा शरीफ। देवा शरीफ मेला परिसर में दस माह पूर्व बनी दुकानों के टीन शेड पहली बरसात में ही धराशायी हो गए और खंभे टूट गए। जिसे अब तक ठीक नहीं कराया जा सका है। जबकि देवा मेला समिति ने आठ अक्टूबर से ही मेला शुरू होने का ऐलान कर दिया है। बावजूइ इसके अभी तक तैयारियां शुरू नहीं हो सकी हैं। महान सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता कुर्बान अली शाह की याद में प्रत्येक वर्ष लगने वाला देवा मेला इस वर्ष 8 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। अभी तक मेला परिसर में साफ -सफाई, रंगाई-पुताई मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो सका है। मेला परिसर में जगह जगह जलभराव और कीचड़ स्थिति बनी हुई है। बड़ी- बड़ी झंडिया उग आई हैं। सीवर प्रणाली पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। पेयजल आपूर्ति के नल और हैंडपंप बदहाल हाल में पड़े हैं। पशु बाजार में भी पानी भरा है। ऑडिटोरियम...