संतकबीरनगर, जून 17 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। प्री मानसून की झमाझम बरसात जैसे ही सोमवार को सुबह शुरू हुई। लोगो ने काले बादलों के झुंड देख देर तक बरसात होने का अनुमान लगाना शुरू कर दिया। लेकिन मात्र एक घंटे ही बरसात हुई। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल गई। जगह-जगह भारी जलजमाव से आमजनमानस के लिए परेशानी का सबब बन गया है। पहली बरसात से महुली टैक्सी स्टैंड चौराहे की पटरियों पर अधिक जलजमाव हो गया। इतना ही नहीं कुछ दुकानों और घरों में पानी घुस गया। पूर्व में लाखों की लागत से बना नाला पट गया है। विभागीय लापरवाही के कारण। दुकानदारों ने अपने अपने सामने नाले को पाट दिया। बरसाती सीजन शुरू होने से पहले सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की खड़ी हो गई। इतना ही नहीं गंतव्य स्थान जाने के लिए सवारी वाहन का इंतजार रहे यात्रियों को पानी में घुसकर खड़ा ...