छपरा, जनवरी 30 -- छपरा, एक संवाददाता।सारण के शिक्षक पहली फरवरी को अपनी मांगों को लेकर आत्मदाह प्रदर्शन में शामिल होंगे। इसको लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक पटना के गांधी मैदान स्थित एम. एच. हॉल में की गई। अध्यक्षता जयराम सिंह शर्मा ने की व संचालन महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने किया।बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और मांगों पर चर्चा की गई। महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि संघ पहले ही 5 जनवरी 2025 को बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय ले चुका है जिसमें मुख्य रूप से नई पेंशन योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का फैसला लिया गया था। इसके तहत 1 फरवरी 2025 को बिहार के शिक्षक और कर्मचारी नई पेंशन योजना को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे और आत्मदाह प्रदर्शन करेंगे। संघ के अध्यक्ष जयराम सिंह श...