पटना, जनवरी 30 -- बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश पदाधिकारियों बैठक पटना के आईएमए हॉल में गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष जयराम सिंह शर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर संवाददाता सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। श्री शर्मा ने कहा कि पहली फरवरी को न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि पुराने पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग सरकार से की जाएगी। इस मौके पर कई अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। संघ के पदाधिकारी व अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...