भागलपुर, मई 14 -- भागलपुर। भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की प्रथम पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गोपाल साह ठाकुरबाड़ी में किया। अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने की। संतोष ने कहा कि सुशील मोदी से भागलपुर का गहरा लगाव रहा था। उनकी राजनीति गरीबों और पिछड़ों के हितों के लिए समर्पित थी। अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मो कमरुजमा अंसारी ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक जीवन में मिसाल कायम की। पूर्व जिलाध्यक्ष नभय चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास में उनका योगदान अमिट और अविस्मरणीय है। जिला महामंत्री योगेश पांडे, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट डॉ. प्रीति शेखर ने भी विचार रखे। जिला प्रवक्ता प्रदीप जैन एवं धन्यवाद ज्ञापन निरंजन साह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...