नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने रविवार को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस वार्ता में उन्होंने विशेष रूप से महिला पत्रकारों को आमंत्रित किया। पिछली मीडिया इंटरैक्शन में महिला पत्रकारों को शामिल न करने के कारण उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था। इस बार सफाई देते हुए मुत्तकी ने कहा कि यह महज एक तकनीकी समस्या थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारे सहयोगियों ने पत्रकारों की एक सीमित सूची तैयार की थी, जिसे निमंत्रण भेजा गया। इसमें कोई अन्य उद्देश्य नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस को बहुत कम समय के नोटिस पर बुलाया गया था, और केवल चुनिंदा पत्रकारों को आमंत्रित किया गया। मुत्तकी ने जोर देकर कहा कि यह केवल एक प्रशासनिक फैसला था, जिसमें कोई भेदभाव की मंशा नहीं थी।भारत सरकार की कोई भूमि...