अररिया, जून 18 -- रानीगंज। पीयू के निर्देश पर कलावती स्नातक महाविद्यालय, कलावती नगर, रानीगंज को फारबिसगंज कॉलेज, फारबिसगंज और एमएलडीपी के यादव कॉलेज, अररिया के स्नातक द्वितीय सेमेस्टर जून- 2025 के सैद्धांतिक परीक्षा का केन्द्र बनाया गया हैं। परीक्षा में फारबिसगंज कॉलेज, फारबिसगंज के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के लगभग 20 सौ छात्र- छात्राएं एवं एमएलडीपी के यादव कॉलेज, अररिया के लगभग आठ सौ छात्र-छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई। यह परीक्षा 28 जून तक चलेगी। विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दयानंद राउत को केंद्राधीक्षक बनाया गया है। केंद्राधीक्षक के निदेशानुसार महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही छात्र-छात्राओं का गहन जांच की जाती है। मंगलवार को प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 853 परीक्षार्थियों को शामिल होना था,...