आजमगढ़, फरवरी 18 -- आजमगढ़, संवाददाता। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा द्वारा संचालित परीक्षा में दूसरे दिन मंगलवार को पहली पाली में 450 परीक्षार्थियों ने मुंशी, मौलवी की परीक्षा छोड़ दी। 15 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में दो पालियों में परीक्षा हो रही है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने बताया कि पहली पाली में सेकेंडरी की मुंशी मौलवी की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत 1653 में से 1203 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 450 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा दो पालियों में चल रही है। केंद्रों पर सचल दल लगातार चक्रमण कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...