बिहारशरीफ, फरवरी 6 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले के 41 केन्द्रों पर ली जा रही है। गुरुवार को पहली पाली में अंग्रेजी तो दूसरी पाली में हिन्दी की परीक्षा ली गयी। डीईओ राजकुमार ने बताया कि पहली पाली में बिहारशरीफ आदर्श हाईस्कूल से नीतीश कुमार व एसपीएम कॉलेज से कौशल कुमार परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित किए गये हैं। जबकि, दूसरी पाली में राजगीर के बेलदारबिगहा हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र से एक छात्रा नकल करने के आरोप में निष्कासित किए गये हैं। पहली पाली में 30 हजार 16 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि, 453 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह, दूसरी पाली में 11 हजार 195 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि, 259 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...