मधुबनी, फरवरी 15 -- मधुबनी, एक संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देश पर जिला में संचालित 72 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा के सभी विषयों की परीक्षा शनिवार को समाप्त हो गई। जिला के 72 परीक्षा केंद्रों पर एक भी छात्र इस परीक्षा से निष्कासित नहीं किए गए थे। इस परीक्षा में लगभग पचास हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हुई थी जिसका शनिवार को समापन हो गया। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ था। वाटसन उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार सहने बताया कि शनिवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त विषयों की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में कुल 14 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। द्वितीय पाली में कंप्यूटर विषय की परीक्षा हुई जिसमें पांच छात्र परीक्षा में शामिल हुए। शिवगंग...