हाजीपुर, जनवरी 16 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र चार वर्षीय स्नातक सत्र 2025-29 के प्रथम सेमेस्टर की सैद्धान्तिक परीक्षा में दूसरे दिन सभी 17 परीक्षा केंद्रों पर मेजर विषय में ग्रुप सी और डी की परीक्षा संचालित की गई। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों ने ग्रुप सी में राजनीति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, गृह विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, मानव स्वास्थ्य एवं देखभाल, समाजशास्त्र, रसायन विज्ञान एवं ग्रुप डी में भूगोल, मनोविज्ञान, लेखा एवं वित्त, अंग्रेजी, उर्दू, गणित, विपणन विषय की परीक्षा दी। कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संचालित की गई। किसी भी केंद्र से कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली। परीक्षा के दौरान शिक्षकों ने लगातार परीक्षार्थियों पर निगरानी रखी। विदित है कि परीक्षा में 55 डिग्री कॉलेजों के 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल...