सीवान, जनवरी 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सीवान व महाराजगंज अनुमंडल के 43 परीक्षा केन्द्रों पर एक फरवरी से होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोरों पर है। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में कुल कुल 47252 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें पुरुष परीक्षार्थियों की संख्या 22468 जबकि महिला परीक्षार्थियों की संख्या 24784 है। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार, जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा में कला संकाय में 17133, विज्ञान संकाय में 28352, वाणिज्य संकाय में 1726 वहीं, वोकेशनल कोर्स में एक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 15 फरवरी तक चलने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा की पहली पाली 9.30 से 12.45 व दूसरी पाली 2 बजे अपराहृन से शाम 5.15 बजे तक चलेगी। इस बीच, शहर के आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार म...