प्रयागराज, फरवरी 24 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार को शुरू हो गई। प्रदेशभर में 8140 केंद्रों पर 54,37,233 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। महाकुम्भ में स्नान के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण प्रयागराज जिले में पहले दिन परीक्षा नहीं हुई। यह परीक्षा नौ मार्च को पूर्व निर्धारित समय के अनुसार होगी। शेष 74 जिलों में पूर्व निर्धारित समय और केंद्रों पर परीक्षा कराई जा रही है। पहली पाली में सुबह आठ से 11:15 बजे तक हाईस्कूल हिन्दी और प्रारंभिक हिन्दी जबकि इंटर सैन्य विज्ञान की परीक्षा कराई गई। दूसरी पाली में दोपहर दो से 5:15 बजे तक इंटर हिन्दी और सामान्य हिन्दी जबकि हाईस्कूल हेल्थकेयर विषय की परीक्षा होगी। बोर्ड सचिव भगवती सिंह सुबह छह बजे से ही मुख्यालय में डटे हुए हैं। कंट्रोल रूम...