लखनऊ, अप्रैल 20 -- - कांग्रेस के नए जिला-शहर अध्यक्षों की तैनाती के बाद पहला विरोध प्रदर्शन हुआ था बीते बुधवार को लखनऊ, विशेष संवाददाता पिछले बुधवार को यूपी कांग्रेस के नए जिला और शहर अध्यक्षों की अगुआई में विरोध प्रदर्शन हुआ था। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम ईडी की चार्जशीट में आने के विरोध में यह प्रदर्शन हुए थे। अब प्रदेश कांग्रेस आंतरिक रिपोर्ट तैयार कर रही है कि इस पहली परीक्षा में कौन पास हुआ और कौन फेल? रिपोर्ट के आधार पर आगे फैसले लिए जाएंगे। इस साल मार्च में प्रदेश कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्षों की तैनाती की गई थी। उसके बाद बुधवार को जिला-शहर इकाइयों को पहली बार विरोध प्रदर्शन की जिम्मेदारी दी गई थी। विरोध प्रदर्शन का फैसला मंगलवार देर रात हुआ था। ऐसे में जब बुधवार को जिला ...