सासाराम, अप्रैल 26 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी से शादी रचाने वाले दूल्हे को गिरफ्तार की है। यह घटना शनिवार की सुबह करीब चार बजे शहर की दुर्गा मंदिर में हुई। बताया जाता है कि शुक्रवार रात सलेमपुर पोखरा निवासी अपनी पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी शहर की दुर्गा मंदिर में रचा रहा था। सभी मांगलिक कार्य करीब पूरे गए थे। सिर्फ सिंदूर दान की प्रक्रिया पूरी करनी थी। इसी बीच पहली पत्नी अपने बच्चे के साथ आ धमकी। जिसे देख लोग हतप्रभ हो गए और हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद किसी ने 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची व दोनो पक्षों को थाने लायी। पति ने पूछताछ में अपनी गलती स्वीकार कर ली। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पहली पत्नी व बच्चे को छोड़कर दूसरी शादी रचाने वाले दूल्हा मुकेश कुम...