देवघर, दिसम्बर 25 -- सारठ प्रतिनिधि पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने के आरोप में पुलिस ने थाना क्षेत्र के मंगनाहीर गांव निवासी जसमुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया है। बताया कि जसमुद्दीन की पहली शादी जामताड़ा जिले के कर्मा गांव में हुई थी। उसके बाद आरोपी ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली। उसके बाद पहली पत्नी द्वारा जामताड़ा थाने में भरन-पोषण की मांग करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसके बाद न्यायालय के आदेशानुसार सारठ पुलिस ने बुधवार को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...