पडरौना(कुशीनगर), नवम्बर 30 -- यूपी के कुशीनगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पति की हरकतों के चलते उसकी पहली पत्नी मायके चली गई तो पति ने दूसरी लड़की से लवमैरिज कर ली। लड़की दूसरी बिरादरी की थी, इससे युवक की मां नाराज हो गई। जिसके चलते युवक और उसकी प्रेमिका ने लटककर जान दे दी। दोनों के शव तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र स्थित दोघरा गांव के टोला बेनीभार नगर में स्थित सागौन के बगीचे में लटकते मिले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के दोघरा के टोला बेनीभार नहर की कुछ महिलाएं रविवार की सुबह खेत में धान की फसल काटने जा रही थीं। महिलाओं ने सागौन के बागीचे में एक पेड़ से दंपति का शव लटकते देखा और शोर मचाया। महिलाओं का शोर सुनकर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। युवक औ...