नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में आईआईएम रोड मुबारकपुर में रहने वाली अंकिता श्रीवास्तव ने पति पर पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करने और फिर आठ दिन बाद छोड़ाकर भाग जाने का आरोप लगाया है। अंकिता ने बताया कि उसे पता चला है कि पति के कई महिलाओं से संबंध है। अंकिता ने इस मामले में पति समेत चार ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर सैरपुर मनोज कोरी के मुताबिक अंकिता ने अपनी तहरीर में लिखा कि सात मार्च 2025 को उनका विवाह देहरादून के टर्नर रोड निवासी मनीष कमल के साथ हुई थी। मनीष मूल रूप से गाजीपुर जनपद के मंडी अकबराबाद रायगंज निवासी है। विवाह का आयोजन आईआईएम रोड विनायक मैरिज लान से हुआ था। घरवालों ने 15 लाख रुपये दहेज दिया था और करीब 35 लाख का...