सीतामढ़ी, नवम्बर 28 -- सुरसंड। कुम्मा गांव में पहली पत्नी को छोड़कर गुपचुप दूसरी शादी रचाने के मामले को लेकर एफआईआर की गयी है। वादिनी तेतरी देवी ने अपने पति धर्मेंद्र साह सहित ससुर फगुनी साह, सास शैल देवी, ननद गीता देवी व नंदोई रोहित पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट व बेदखली का गंभीर आरोप लगाया है। एफआईआर के अनुसार, तेतरी देवी की शादी वर्ष 2016 में कुम्मा गांव के धर्मेंद्र साह से हुई थी। विवाह में उसके मायके वालों ने लाखों रुपये का सामान दिया था। शादी के कुछ महीनों बाद ही पति और ससुराल पक्ष द्वारा मायके से अतिरिक्त धन लाने की मांग शुरू हो गई। आरोप है कि रुपये न लाने पर उसके साथ बदसलूकी की जाती रही। पीड़िता का कहना है कि उसके पिता नगर पंचायत सुरसंड निवासी शीतल साह द्वारा 30 हजार रुपये देने के बाद भी ससुराल पक्ष का रवैया नहीं बदला। दो बेटों के जन्...