मुरादाबाद, अगस्त 16 -- क्षेत्र के गांव मकरंदपुर में पहली पत्नी के घर पर पहुंचकर पति ने चाकू से वार कर गंभीर घायल कर दिया। इस मामले को लेकर दूसरे पति ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था, जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को जानलेवा हमला करने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया। वहीं घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया। बिलारी के गांव मकरंदपुर निवासी नन्हे पुत्र जयदेव सिंह ने प्रेम विवाह किया था। उसकी पत्नी पहले पति को छोड़कर नन्हे के साथ रहने लगी थी। 10 अगस्त को पहला पति झांसी के थाना टोड़ी फतेहपुर के गांव एवनी कमलेश पुत्र मोहन पति की गैर मौजूदगी में घर में घुस आया। इस बीच पहली पत्नी को चाकू घोंपकर फरार हो गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल अवस्था मे...