भदोही, अगस्त 18 -- भदोही, संवाददाता। पहली पत्नी को दहेज की मांग को लेकर घर से निकाल दिया। उसके कुछ ही दिन बाद दूसरी शादी कर ली। मामले में तहरीर मिलने पर कोइरौना थाने की पुलिस ने पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। कोइरौना थाना क्षेत्र के जगापुर गांव निवासी शिवानी ने तहरीर देकर कहा कि पति दिव्यांशु पांडेय द्वारा दहेज की मांग को लेकर आए दिन मारा-पीटा जाता था। कारोबार करने के लिए दहेज के रूप में पांच लाख रुपये लाने की दबाव मां, पिता, भाई एवं भाभी के साथ बनाते थे। आरोपितों ने गत वर्ष 20 अक्तूबर 2024 को निजी कार से दवा दिलवाने के बहाने मायके अरई नहर के पास लाकर छोड़ दिया। इतना ही नहीं, सारे गहने भी जबरदस्ती उतार लिए थे। इस बीच, जानकारी हुई कि रिमझिम नामक युवती के साथ दूसरी शादी कर लिया। पति से शिकायत पर जान से...