मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, वसं। आपकी पहली नौकरी आपको केवल रोजगार के साथ वेतन ही नहीं दिलाएगी, बल्कि यह आपको 15 हजार रुपये अतिरिक्त कमाई भी कराएगी। केंद्र सरकार अपनी ऐच्छिक योजना से दो किस्तों में इस राशि का भुगतान करेगी। इसकी जानकारी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मुजफ्फरपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय आयुक्त आलोक कुमार ने गुरुवार को एक प्रेस नोट के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि योजना की शुरूआत इस साल एक अगस्त से की जा रही है। इस तारीख के बाद पहली नौकरी करनेवाले हर युवा को 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही नियोक्ता कंपनी को भी तीन हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। योजना सामान्य तौर पर 2027 तक लागू रहेगी, जबकि विनर्मिाता (मैन्युफैक्चरर) कंपनियों के लिए यह अवधि चार साल की होगी। कुमार ने बताया कि इस योजना का ...