लखनऊ, दिसम्बर 9 -- राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में मंगलवार को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न पाठ्यक्रमों की 13 छात्राओं का चयन हुआ। पहली नौकरी पाने वाली छात्राएं खासा उत्साहित थी। प्लेसमेंट सेल की नोडल प्रीति गुप्ता ने बताया कि नाब्रोको टूल्स एंड टेक्नोलॉजीज प्रा.लि.की ओर से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान के अलग-अलग कोर्सों की छात्राओं ने हिस्सा लिया। चयनित छात्राओं को चयन डिजिटल मार्केटिंग और आईटी कार्यकारी के पद पर हुआ है। कम्पनी ने चयनितों को 1.2 से 2.4 लाख रुपये वार्षिक पैकेज देगी। इनका हुआ चयन चयनितों में आईटी की रिया, शिवांगी सिंह, दिव्यांशी सिंह, आस्था सिंह, श्रुति गुप्ता, अर्पिता शुक्ला, पीडीडीसीए की साक्षी मिश्रा और पीजीडीए की वंदना शर्मा,अदिति द्विवेदी, ज़ैनिश फातिमा, प्रगति प्रजापति, अर्पिता गुप्ता व अदीबा इरफान है...