नोएडा, जुलाई 28 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। हल्के वाहनों की नई सीरीज यूपी 16एफबी के आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की पहली नीलामी के नतीजे सोमवार को जारी हो गए। नीलामी में 31 नंबरों की बोली लगी है। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शाम छह बजे नीलामी के नतीजे जारी हुई है। वाहन मालिक परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर नीलामी के नतीजे देख सकते हैं। इसमें एक, दो, पांच, छह, सात समेत अन्य नंबरों की बोली लगी है। बचे नंबरों के लिए मंगलवार से परिवहन विभाग की वेबसाइट पर फिर से पंजीकरण शुरू होंगे। चार दिन पंजीकरण के बाद उसके अगले तीन दिन तक नंबरों की बोली लगेगी। नतीजों के बाद जितने नंबर बचेंगे, उन्हें पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर वाहन मालिक बुक कर सकेंगे। इसमें जो व्यक्ति पहले नंबर बुक कर लेगा, उसके वाहन के लिए पंजीकृत कर दिया जाएगा। ...