जमशेदपुर, अगस्त 25 -- अखंड सौभाग्य और पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला हरितालिका तीज व्रत भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। इस वर्ष सुहागिन महिलाएं मंगलवार को व्रत रखेंगी। सुबह से निर्जला व्रत कर माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगेंगी। सोमवार को छत्तीसगढ़ी समाज की महिलाओं ने करू भात की परंपरा निभाई। नहाय-खाय के साथ सुहागिन महिलाओं ने व्रत का संकल्प लेकर शुरुआत की। तीज के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और रात भर जागरण करती हैं। इस दिन विशेष रूप से शिव-पार्वती की पूजा होती है। सुहागिनें नए वस्त्र पहनती हैं, हाथों में मेहंदी रचाती हैं और पारंपरिक आभूषण धारण करती हैं। लोकगीत गाते हुए झूला झूलने की परंपरा भी इस दिन निभाई जाती है। यह व्रत आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बहुत पवित्र माना जाता ह...