अमरोहा, जुलाई 6 -- परिवहन विभाग ने अप्रैल से जून तक राजस्व, पंजीकरण और ई-मोबिलिटी के पहली तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। इसमें विभाग को पहली तिमाही में 2191.99 करोड़ रुपये के राजस्व की आय हुई है। जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 276.2 करोड़ यानी 20.92 फीसदी ज्यादा है। विभाग ने राजस्व प्राप्ति का 86.35 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया है। एआरटीओ प्रशासन बबिता वर्मा ने बताया कि कई श्रेणियों में छूट विशेषकर ई-वाहनों पर टैक्स रिबेट के बावजूद विभाग को जून माह में कुल 618.38 करोड़ रुपये के राजस्व की आय हुई। जो की पिछले वर्ष जून माह के मुकाबले 6.06 फीसदी ज्यादा है। चालू साल की पहली तिमाही में 1998 इलेक्ट्रिक वाहनों को टैक्स में 4.73 करोड़ रुपये की छूट दी गई। इसमें 1851 ई-रिक्शा, 60 इलेक्ट्रिक कारें और 87 दोपहिया वाहन भी शामिल हैं। जून माह में 52...