नई दिल्ली, अगस्त 27 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। हर महीने की पहली तारीख कुछ खास बदलाव लेकर आती है। एक सितंबर 2025 से कुछ खास बदलाव होने वाले हैं, जिनका असर आम लोगों की जेब पर ही सीधा पड़ने वाला है। इनमें चांदी की अनिवार्य हॉलमार्किंग, एसबीआई कार्ड के शुल्कों में बदलाव, डाक विभाग की रजिस्ट्री सेवा का स्पीड पोस्ट में विलय शामिल हैं। इनके अतिरिक्त गैस सिलेंडर, एटीएम शुल्क और एफडी की दरों में परिवर्तन की भी संभावना है। 1. चांदी पर भी अब होगी अनिवार्य हॉलमार्किंग केंद्र सरकार ने पहली सितंबर से चांदी के आभूषण और सिक्कों पर भी हॉलमार्किंग अनिवार्य करने का निर्णय लिया है। पहले केवल सोने पर हॉलमार्किंग जरूरी होती थी, लेकिन अब चांदी की शुद्धता की गारंटी भी देनी होगी। इससे उपभोक्ताओं को शुद्ध उत्पाद मिलेगा, लेकिन आभूषण निर्माताओं का कहना है कि ...