प्रयागराज, जून 21 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। मौसम की पहली झमाझम बारिश ने शहर में नालों की सफाई की कलई खोल दी। नौ करोड़ खर्च होने के बाद भी नाले साफ नहीं होने से शहर के तमाम इलाकों में जलभराव हुआ। कई मोहल्लों में रात तक जलनिकासी नहीं हो सकी। जिन क्षेत्रों में नाला सफाई पर सबसे अधिक गंभीरता दिखाई गई, वहां की भी सड़कें काफी देर तक जलमग्न हुईं। निरंजन डॉट पुल के नीचे तीन फीट तक पानी भरने से काफी देर तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। विगत वर्षों की तरह शनिवार दोपहर दो घंटे की बारिश के बाद मेडिकल चौराहे के मैनहोल का ढक्कन सीवर लाइन में पानी के दबाव के चलते हवा में उछलने लगा। रामबाग, बाई का बाग, बंगाली टोला में एकबार फिर स्थिति खराब हो गई। तीनों क्षेत्र और मोहल्लों की गलियों में शाम तक बारिश का पानी भरा रहा। महाकुम्भ में सड़क चौड़ीकरण के दौरान...