लोहरदगा, जून 26 -- लोहरदगा, संवाददाता। अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा द्वारा संचालित अंजुमन हास्पिटल एक जुलाई से मरीजों का इलाज शुरू होगा। पंद्रह जुलाई को अस्पताल का विधिवत शुभारंभ होगा। अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष अब्दुल रऊफ अंसारी, सचिव शाहिद अहमद, एवं सहसचिव अनवर अंसारी ने अस्पताल परिसर पहुंचकर कार्यों का निरीक्षण किया। मौके पर अस्पताल प्रबंधन समिति के सदस्य कफील अहमद, अनिस अहमद और रियाज अंसारी भी मौजूद रहे। समिति ने बताया कि मरीजों की जांच और इलाज की व्यवस्था एक जुलाई से प्रारंभ कर दी जाएगी, जबकि विधिवत उद्घाटन 15 जुलाई को प्रस्तावित है। अध्यक्ष अब्दुल रऊफ अंसारी ने कहा कि अंजुमन हॉस्पिटल को लोहरदगा की जनता के लिए एक बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डा इरफान अंसारी, अन्य मंत्रीग...