भभुआ, दिसम्बर 28 -- पेज चार की फ्लायर खबर पहली जनवरी को मुंडेश्वरी धाम के इको पार्क का भ्रमण करेंगे युवा कैमूर के करकटगढ़ में मगरमच्छ तो करमचट डैम में वोटिंग का लुत्फ उठाएगें लोग कैमूर पहाड़ी स्थित तेल्हाडकुड की प्राकृतिक सुंदरता व पिकनिक का लेंगे आनंद भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के नवयुवकों में एक जनवरी नया साल की तिथि जैसे जैसे समय नजदीक आता जा रहा है, जिले के पर्यटक स्थलों पर जाने की तैयारी तेज हो रही है। कोई करकटगढ़ जलप्रपात पार्क में पहूंचकर मगरमच्छ को देखने तो कोई करमचट डैम जाकर वोटिंग का आनंद लेने की तैयारी में जुटे हुए हैं। वही कुछ तेल्हाडकुंड व इको पार्क के प्राकृतिक सुंदरता के बीच स्वादिष्ट व्यंजनों का पिकनिक बनाकर लुफ्त उठाने का प्लान बना रहे हैं। वहीं नवयुवक और अभिभावक मुंडेश्वरी धाम में जाकर मां मुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन पूज...