लखनऊ, सितम्बर 22 -- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के लिए प्रथम छात्रावास आवंटन सूची जारी कर दी है। चीफ प्रोवोस्ट प्रो. वीरेन्द्र सिंह यादव ने विवि की वेबसाइट पर सूचना जारी कर दी है। उनका कहना है कि आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के नाम वरीयता क्रम में प्रथम चरण की निर्गत छात्रावास आवंटन सूची में शामिल हैं। छात्रावास आवंटन ऑनलाइन प्राप्त आवेदन-पत्रों में वरीयता सूची (मेरिट सूची) व रिक्त सीटों के आधार पर किया जा रहा है। किसी दिव्यांग, गैर दिव्यांग छात्र के ऑनलाइन भरे गए आवेदन में कोई गलत, असत्य सूचना की स्थिति में ऐसे छात्रों का आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि छात्रावास में मेस का संचालन 28 सितंबर से शुरू होगा। छात्रावास के लिए आवेदन तिथि बढ़ी एक अन्य सूचना जारी कर चीफ प्रोवोस्ट प्रो. वीरेन्द्...