हाजीपुर, जनवरी 24 -- हाजीपुर/ लालगंज। हि.टी. किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर शुक्रवार को जिले के किसानों और बैंके अधिकारियों से बातचीत कर जमीनी स्थिति की पड़ताल की गई। बातचीत में पता चला कि लक्ष्य के सापेक्ष जिले से 91 फीसदी नए किसानों का केसीसी नहीं बन पाया है। वर्तमान में पहली छमाही की रिपोर्ट पर गौर करें तो 24 हजार 224 नए किसानों को नया किसान क्रेडिट कार्ड देने का लक्ष्य था, लेकिन सिर्फ 2189 किसानों का नया क्रेडिट कार्ड बन सका। यह सिर्फ 9.04 फीसदी है। वहीं पुराने खातों की बात करें तो जिले में 63 हजार 937 लोगों का किसान क्रेडिट कार्ड था, जिसे तीन साल पूरे होने पर रीन्यू किया जाना था। इसमें भी सिर्फ 36 फीसदी किसानों (23 हजार 019) किसानों का ही दोबारा केसीसी बन सका। किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में भूमि की एलपीसी प्रमाण पत्र नहीं रहने के कारण सब...