पीलीभीत, नवम्बर 28 -- पीलीभीत। ग्रामीण जनता सेवा बस योजना का आगाज़ जिले में हो गया है। गुरुवार को बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने जिले की पहली ग्रामीण जनता सेवा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बरखेड़ा से गजरौला मार्ग के लिए शुरू की गई यह बस प्रतिदिन पीलीभीत बरखेड़ा गजरौला पीलीभीत रूट पर कुल छह फेरे लगाएगी। इस नए रूट से बड़ी संख्या में ग्रामीणों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों और व्यापारियों को सीधी और सस्ती परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। बस सेवा से कई कस्बों और बड़ी ग्राम पंचायतों पर निर्धारित स्टॉपेज बनाए गए हैं। ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें। बस संचालन शुरू होने से पहले विधिवत हवन-पूजन कर बस का शुभारंभ किया गया। विधायक स्वामी प्रवक्तानंद स्वयं बस में सवार होकर पीलीभीत से बरखेड़ा होते हुए गजरौला तक पूरे मार्ग की यात्रा क...