नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- एशिया कप 2025 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर का फुल सपोर्ट मिल गया है। गंभीर और सूर्या ने साफ कर दिया है कि उनको अपनी अटैकिंग अप्रोच को नहीं बदलना है। अगर वह पहली गेंद पर भी बड़ा शॉट खेलते हुए आउट हो जाएं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। अभिषेक शर्मा ने जिस तरह का खेल एशिया कप में दिखाया है, उससे साफ हो गया है कि वे गेम को अकेले दूसरी टीम से दूर ले जा सकते हैं। सूर्यकुमार यादव ने कोच गौतम गंभीर की भी तारीफ की, जिन्होंने शिवम दुबे से पहला ओवर कराने की सलाह दी थी। अभिषेक शर्मा को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा, "गौती भाई (गंभीर) और मैंने उसे अपना खेल न बदलने के लिए कहा है। अपनी पहचान मत बदलो, क्योंकि यही वो चीज है, जिसने तु...