संभल, जनवरी 28 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में पहली पत्नी की शिकायत के बाद एक विवादित दूसरी शादी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दूसरी पत्नी रूपवती के खिलाफ धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए उसके घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। मामला तब शुरू हुआ जब गांव निवासी सत्यपाल सिंह ने अपनी पहली पत्नी ओमवती को छोड़कर दूसरी शादी रूपवती के साथ कर ली। पहली पत्नी ओमवती ने इस कदम का विरोध करते हुए सत्यपाल और रूपवती दोनों के खिलाफ अदालत में मामला दर्ज कराया। मामले की सुनवाई के दौरान सत्यपाल सिंह ने किसी तरह अदालत से स्टे आदेश प्राप्त कर अपनी गिरफ्तारी रुकवा ली। हालांकि, दूसरी पत्नी रूपवती की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है। स्थानीय पुलिस ने रूपवती के घर पर कई बार दबिश दी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। न्यायालय के निर्दे...