प्रयागराज, अक्टूबर 18 -- प्रयागराज। मौके पर खुद को गरीब बताकर लोग आवास के लिए आवेदन तो करते हैं, लेकिन जब पहली किस्त मिल जाती है तो काम भी नहीं शुरू कराते। शुक्रवार को जब जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जब प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय की बैठक की तो कार्यदायी एजेंसियों ने यह बात बताई। डीएम ने सभी को समझाने व न मानने पर नगर आयुक्त के माध्यम से नोटिस देने के लिए कहा। जो काम शुरू न करे, उसकी आरसी जारी करें। प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) फेज वन की प्रगति की समीक्षा पर कार्यदायी संस्था स्नो फाउंटेन कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि फर्म को कुल 18407 आवास स्वीकृत किए गए थे। जिसमें 17063 का काम पूर्ण हो चुका है। 1344 आवास का काम अभी लंबित है। 15 का काम शुरू होना है, शेष निर्माणाधीन हैं। हाईटेक बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बताय...